कोरोना: सेलम-हिसार पार्सल कार्गो स्पेशल

जयपुर, 7 अप्रेल । रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए सेलम ज.-हिसार पार्सल कार्गो स्पेशल रेलसेवा (01 तरफा) संचालित की है ।


उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार यह पार्सल रेलसेवादवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ के परिवहन के लिए उपयोगी साबित हो रही है ।यह स्पेशल पार्सल कार्गो आज  सेलम जं. से 08.00 बजे रवाना होकर 9 अप्रेल को हिसार पहुॅचेगी।