परकोटा क्षेत्र में आवागमन पर रोक

जयपुर, 8 अप्रैल।चार दीवारी में निवासरत् लोगों के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा ।


जयपुर पुलिस आयुक्तालय के अनुसार जयपुर शहर में कोरोना Corona से संक्रमित चार दीवारी क्षेत्र के भीतर कफ्र्यू लागू किये जाने के पश्चात्  27 मार्च को आम आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कल 7 अप्रेल  से चार दीवारी के भीतर रहने वाले व्यक्ति, चार दीवारी क्षेत्र के बाहर EXIT नहीं जा सकेंगे ।
 


जयपुर पुलिस आयुक्तालय Jaipur Police Commissionerate के अनुसार चार दीवारी क्षेत्र के बाहर कार्यरत अनेक प्रतिष्ठान यथा- अस्पताल, प्रेस/मीड़ियाकर्मी, राजकीय कार्यालय में कार्यरत कफ्र्यू क्षेत्र के (चार दीवारी क्षेत्र) व्यक्ति, एवं चार दीवारी के भीतर निवासरत व्यक्तियों को चार दीवारी क्षेत्र के भीतर ही घरों में रहने  के लिए आग्रह किया गया है। प्रेस एवं मीडिया में कार्यरत कर्मी चार दीवारी के भीतरी क्षेत्र में जाकर कवरेज कर सकेंगे, लेकिन चार दीवारी में रहने वाले मीड़ियाकर्मी चार दीवारी क्षेत्र से बाहर नहीं जा सकेंगे।
 


जयपुर पुलिस आयुक्तालय के अनुसार अति-आवश्यक परिस्थितियों में बीमार व्यक्ति को बाहरी क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा लेने की आवश्यकता पर ये लोग चिकित्सा के लिए  बाहर जा सकेंगे। चार दीवारी में बाहरी क्षेत्र से जाने वाले अति-आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित व्यक्तियों की व्यवस्था पूर्ववर्ती रूप से जारी रहेगी।फाइल फोटो साभार गूगल ।