फतेहपुर में 4.0 डिग्री सीजन की सबसे सर्द रात, 7 शहराें में पारा 10 डिग्री से नीचे

जयपुर. दिसंबर शुरू हाेते ही प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी का सबसे अधिक असर रात को दिखाई दे रहा है। रविवार रात को 7 शहराें में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। दिन में भी हल्की सर्द हवा चली। सीकर के फतेहपुर में रात का पारा 4.0 डिग्री रहा। यह सीजन में राज्य में सबसे कम तापमान है।


जयपुर में भी 24 घंटे में रात का पारा दाे डिग्री गिरकर 12 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ। यह जयपुर में इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। दिन का पारा 26.3 डिग्री रहा लेकिन हवाएं चलने से ठंडक बरकरार रही। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरा व ठंड बढ़ने की संभावना जताई है।


कहां-कितना पारा गिरा













































फतेहपुर4.0
सीकर5.5
चूरू7.3
बीकानेर9.3
गंगानगर9.5
जैसलमेर10.4
जयपुर12.0
बाड़मेर12.0
जाेधपुर12.7
अजमेर13.0

अगले 24 घंटे
माैसम शुष्क रहने की संभावना है। कुछ स्थानाें पर न्यूनतम पारा गिर सकता है। जयपुर में अगले 2-3 दिन बदलाव की संभावना नहीं है।