जयपुर. शहर के एक परिवार ने पिता की मौत के बाद उसकी 7 साल की बेटी को पगड़ी पहनाकर घर का मुखिया बनाया है। जयपुर के सोडाला के रहने वाले राजेन्द्र वर्मा ऑटो चलाते थे। बीमारी के चलते 19 नवंबर को उनका निधन हो गया था। राजेन्द्र के तीन बेटियां हीना, ईशा और प्रियंका हैं।
30 नवंबर को जब परिवार में पगड़ी की रस्म की बात आई तो कई पड़ोसियों ने तर्क दिया कि पिता की पगड़ी बेटे को ही पहनाई जाती है, लेकिन राजेन्द्र के ससुराल पक्ष ने इस तर्क को नकार दिया। राजेन्द्र के बच्चों में बेटी हिना ही सबसे बड़ी संतान थी, इसलिए नाना सुंदरलाल ने उसे ही मुखिया चुना और पगड़ी पहनाकर रस्म पूरी की।
बेटियां सक्षम हैं इसलिए पगड़ी बंधवाई
हिना पहली कक्षा में पढ़ती है। अलवर निवासी नाना सुंदरलाल और रमेश तंवर ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में सक्षम हैं, इसलिए हमने बेटी को बाप की पगड़ी बंधवाई।