जयपुर (नरेश वशिष्ठ). लंबे समय बाद मेट्रो परकोटे की धड़कन बनने जा रही है। अभी तक मेट्रो चांदपोल से मानसरोवर के बीच चल रही थी, लेकिन अब चांदपोल से बड़ी चाैपड़ के बीच मेट्रो चलाने की तैयारियां तेज हाे गई हैं। मेट्रो प्रशासन ने मानसरोवर से बड़ी चाैपड़ तक का किराया 22 रुपए तय किया है। 2 मेट्राे स्टेशन बढ़ने के साथ ही मेट्राे की दूरी 9.2 से बढ़कर 11.5 किमी हाे जाएगी। मेट्राे से इस दूरी का सफर करने में 25 मिनट लगेंगे। इस दूरी पर ऑटाे रिक्शा और ओला-उबर से सफर करने में 55 मिनट और 150 रुपए खर्च होते हैं। चांदपोल से बड़ी चौपड़ का मेट्रो सफर 5 मिनट का होगा, किराया 6 रुपए होगा। ई-रिक्शा से 15 मिनट लगते हैं, किराया भी 10 रुपए लगता है।
यात्री भार 21 हजार रोजाना से बढ़कर 40 हजार पहुंचेगा
- अभी 8 स्टेशन के प्रतिदिन करीब 2 लाख 70 हजार रुपए मिल रहे हैं। ये प्रतिदिन 4.5 लाख रुपए हो जाएंगे।
- चांदपोल से बड़ी चाैपड़ के सफर में अनियंत्रित ई-रिक्शा चलते हैं, मेट्रो में जाएंगे तो ई-ऑटाे रिक्शा और निजी वाहनों में कमी हाेगी।
मेट्राे के सैकंड फेज की डीपीआर अभी तय नहीं
मेट्रो के सैकंड फेज-सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक पर निर्णय नहीं हुअा है। सरकार ने 5 माह पहले सैकंड फेज की पहले से बनी डीपीआर काे अपडेट करने का जिम्मा दिल्ली मेट्रो काे दिया था। दिल्ली मेट्रो काे दिसंबर में अपडेट डीपीआर देनी थी, जनवरी तक नहीं आई है।