राजावास (जयपुर)। आबकारी विभाग ने गुरुवार को जयपुर के सरना डूंगर में एक मकान में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से अंग्रेजी ब्रांड की करीब दो लाख रुपए की शराब मिली है। हजारों की संख्या में ढक्कन भी बरामद किए गए हैँ। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
आबकारी विभाग को सरना डूंगर में शराब की फैक्ट्री की सूचना मिली थी। जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के निर्देश पर आबकारी थानाधिकारी (उत्तर) नारायण सिंह तोमर के नेतृत्व में ग्रीन सिटी 11 में एक मकान पर दबिश दी गई।
विभाग के अनुसार यहां हरियाणा से अवैध शराब लाकर उसकी री पैकिंग करवाई जाती थी। यहां अंग्रेजी शराब के 428 पव्वे, 72 बोतल व्हिस्की, 1200 खाली बोतल, 400 खाली पव्वे, करीब छह हजार खाली ढक्कन, अलग-अलग ब्रांड के करीब 6 हजार खाली रैपर बरामद किए हैं। यहां से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
नकली शराब बनाने में शामिल लोग हरियाणा निर्मित शराब को राजस्थान की शराब में मिक्स कर शराब की दुकानों पर सप्लाई किया जाता था। इस फैक्ट्री के छह कमरों में अलग-अलग शराब की ब्रांड्स मिक्स की जाती थीं।
दरअसल, हरियाणा में शराब सस्ती है जबकी राजस्थान में महंगी। इस लिहाज से नकली शराब के धंधे में शामिल लोग हरियाणा निर्मित शराब को राजस्थान में लेकर आते है और यहां पर राजस्थान की शराब में मिक्स कर सप्लाई करते हैं।
न्यूज व फोटो : घनश्याम वर्मा, उदय चौधरी