जयपुर। एसएमएस के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संभावित रोगी की जांच रिपोर्ट पुणे स्थित नेशनल इन्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी सेनेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि बाहर से आए शेष 18 यात्री वर्तमान में स्वस्थ हैं। राज्य के चिकित्सा महकमे द्वारा कोरोना संभावित रोगियों की जांच के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 28 जनवरी से ही स्क्रीनिंग प्रारम्भ कर दी गई है। इसके लिए सांगानेर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 चिकित्सक व 5 नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है। 28 जनवरी को रात्रि में 4 फ्लाइट्स के कुल 554 यात्रियों की स्क्रीनिंग में कोरोना वायरस संबंधित लक्षण नहीं पाये गये हैं।
प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दी जानकारी
राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव को प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच एवं उपचार सहित आमजन को जागरूक करने संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार भर्ती रोगी का दूसरा सैम्पल लेने के लिए निर्देशित किया है।
डिजिटल थर्मामीटर से यात्रियों का तापमान मापा जा रहा है
रोहित कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कार्मिकों हेतु पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट एवं एन 95 मास्क समुचित मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त पीपीई किट क्रय किये जाने हेतु निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल थर्मामीटर से यात्रियों का तापमान मापा जा रहा है। यात्रियों से सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरवाया जा रहा है।
साथ ही, सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों की निर्धारित 28 दिन तक नियमित रूप से स्क्रीनिंग तथा परीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण, उपचार, जांच व प्रचार-प्रसार हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
ये मेडिकल ऑफिसर भी वीसी के दौरान रहे मौजूद
वीडियो कॉन्फ्रेंस में निदेशक आरसीएच डॉ. आर.एस. छीपी, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. प्रवीण असवाल, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा, मेडिसिन विभाग के डॉ. बनर्जी व डॉ. अजीत सिहं, डॉ. रामबाबू शर्मा, डॉ. भारती मल्होत्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
चीन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे जयपुर निवासी युवक को माना था संभावित मरीज
जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी एक युवक चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वह 12 जनवरी को चीन से जयपुर लौटा था। गत दिनों परिजनों ने युवक को सर्दी-बुखार के लक्षण पाए जाने पर पहले सांगानेर में दिखाया था। इसके बाद संदिग्ध मानते हुए रविवार को एसएमएस में भर्ती कराया गया था। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था और नमूना लेकर पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी लैब में भेजा गया था। जहां उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसी तरह, चीन से आए जयपुर समेत हनुमानगढ़ और बाड़मेर के18 लोगों की सूची राज्य सरकार को भेजी गई थी। वे भी स्वस्थ्य है।
रिपोर्ट: संदीप शर्मा