गैंगस्टर से संबंध रखने वाले सीआई व एएसआई बर्खास्त, एएसआई अजीत मोगा का डिमोशन करते हुए हेडकांस्टेबल बनाया


कोटा. डीजीपी ने हाल में अपराधियों संग पार्टियों करने से सुर्खियों में आए सीआई जोधाराम गुर्जर, एएसआई सूर्यवीर सिंह को बुधवार नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया है और गैलेंट्री से एएसआई बने ग्रामीण पुलिस के अजीत मोगा का डिमोशन करते हुए हेडकांस्टेबल बना दिया है। हालांकि अभी मोगा सस्पेंड भी चल रहे हैं। डीजीपी ने ये आदेश जारी किए हैंै। गैंगस्टर रणवीर चौधरी हत्याकांड के बाद सिटी व ग्रामीण पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन फोटो के अनुसार पुलिसकर्मी गैंगरस्टर के साथ पार्टी में शामिल थे।


बताया जा रहा है कि इस निलंबन अवधि में जोधाराम गुर्जर द्वारा अपने उच्चाधिकारियों की स्वीकृति के बिना ही मुख्यालय छोड़कर आपराधिक प्रवृत्ति के रणवीर सिंह चौधरी, अश्वनी शर्मा उर्फ गोल्डी, भारत शर्मा उर्फ कपिल, विकास दाधीच, अमित जैन, राधेश्याम उर्फ श्याम मीणा के साथ मिलता जुलता रहा। उनके साथ गोवा में सैर करने भी गया। जिसकी फोटो वायरल होने पर मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई। इसके बाद जोधाराम को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर जांच करवाई। पड़ताल में सामने आया कि निलंबन अवधि में जोधाराम गुर्जर के संपर्क आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधाराम का संबंध मेल मिलाप व आपराधिक कार्यवाहियों में मिलीभगत रही है। इन आरोपों के चलते पुलिस इंस्पेक्टर जोधाराम गुर्जर को बुधवार को राज्य सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। 


भ्रष्टाचार के मामले में नाम सामने आया था, तब भाग निकला


जोधाराम कोटा ग्रामीण पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। पिछले साल 22 अगस्त 2015 को एसीबी ने उसके लिए रिश्वत लेते हुए कोटा के प्रॉपर्टी डीलर विनोद को गिरफ्तार किया था। तब जोधाराम गुर्जर कोटा ग्रामीण जिले के मोड़क थाने का एसएचओ था। एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही वह फरार हो गया था।


करीब सालभर फरार रहने के बाद उसे हाईकोर्ट से राहत मिली और वह ड्यूटी पर आ गया। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में है। उसके खिलाफ एसीबी के पास सीआरपीसी की में जांच लंबित थी। वहीं आईजी की ओर से उसे चार्जशीट भी दी गई थी। विभागीय जांच अलग से चल रही थी। लेकिन विभाग में उच्चाधिकारियों की मेहरबानी से उसे पदोन्नति देकर पुलिस इंस्पेक्टर बना दिया गया।