भरतपुर. शहर के बासन गेट इलाके में रविवार रात एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोरों ने पहले घर में रखी हुई मिठाई खाई। फिर घर में रखा हुआ सामान और नई मोटरसाइकिल लेकर निकल गए। घटना की जानकारी सुबह तब मिली, जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, जिस घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया वह अनिल कुमार का है। अनिल, रविवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने रात में घर में सेंधमारी की। सुबह पड़ोसी जब दूध लेने के लिए बाहर निकले तो उसने अनिल के मकान का ताला टूटा देखा। इसके बाद वह अंदर गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने घटना की जानकारी अनिल को दी।
इसके बाद अनिल के परिजन घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अनिल के भाई ने बताया कि चोर करीब 7 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए है। फिलहाल, चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
(कंटेंट/फोटोज- संत कौशिक)