मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में 176 असिस्टेंट प्रोफेसर व 93 सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पदों पर भर्ती


आरिफ कुरैशी. अजमेर. मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में 176 असिस्टेंट प्रोफेसर और 93 सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्ती होेगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। इन पदों के लिए आयोग द्वारा बुधवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 10 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।



आयोग सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 176 पदों में से 144 पद ब्राॅड स्पेशीलिटी के और 35 पद सुपर स्पेशीलिटी के हैं। पदों का विवरण आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है।


असिस्टेंट प्रोफेसर ब्राॅड स्पेशीलिटी के पद 


एनेस्थीसियोलॉजी 17 पद, बायोकेमिस्ट्री 1, बायो फिजिक्स 4, कम्यूनिटी मेडिसिन 3, डर्मेटोलॉजी-वेनेरिओलॉजी एंड लेप्रोसी 3 पद, जनरल मेडिसिन 7, जनरल सर्जरी 16, माइक्रोबायोलॉजी 8, न्युक्लियर मेडिसिन 1, ऑब्सट्रिक्स एंड गाइनोकॉलोजी 2, ऑफ्थलमॉलोजी 6, ऑर्थोपेडिक्स 6, फार्माकोलॉजी 1, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन 4, साइकेट्री 2, रेडियोडाइग्नोसिस 37, रेडियोलॉजिकल फिजिक्स 6, टयूबर क्लोसिस एंड रेस्पिरेटरी मेडिसिन/पल्मोनरी मेडिसिन 9 पद शामिल हैं।


असिस्टेंट प्रोफेसर सुपर स्पेशीलिटी के पद
काॅर्डियोलॉजी 4, कार्डियो वेस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी 8, एंडोक्रीमिनोलॉजी 1, मेडिकल गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी 2, मेडिकल ओंकोलॉजी1, नियोनेटोलॉजी 2, नेफ्रोलॉजी 3, न्यूरोलॉजी 3, न्यूरो सर्जरी 8,पीडियाट्रिक सर्जरी 1, प्लास्टिक एंड रि कंस्ट्रक्टिव सर्जरी 1 और सर्जिकल ओंकोलॉजी 1 पद शामिल हैं।


सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के ये हैं पद
इसके साथ ही सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के 93 पदाें में एनाटोमी के 4, बोया केमिस्ट्री के 14, कम्यूनिटी मेडिसिन के 3, बायो फिजिक्स का एक, डेंटिस्ट्री के 3, फॉरेंसिक मेडिसिन के 10, पैथोलोजी 28, माइक्रोबायोलोजी के 17, फार्माकोलॉजी के 6 और फिजियोलॉजी के 7 पदों पर भर्ती होगी।


आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1 जनवरी 2021 को अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं डीएम, एमसीएच न्यूनतम अर्हता अपेक्षित करने वाले पदों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष होगी।
संवीक्षा परीक्षा-आयोग द्वारा इन पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन जयपुर व अजमेर में किए जाने की संभावना है।


आयोग अपने स्वविवेक से परीक्षा केंद्र में परिवर्तन भी कर सकता है। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड पर ली जा सकेगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। संवीक्षा परीक्षा का विस्तृत पाठयक्रम आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र जारी किया जाएगा। इन पदों के लिए 12 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।